Spread the love

जिलाधिकारी ने किए थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत 127 शस्त्र लाइसेंस निरस्त

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, और सैकड़ो लोग इस दंगे में घायल हुए हैं, पुलिस ने अभी तक 30 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है, बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं,जिसका खुलासा एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा मीडिया के सामने कर चुके हैं, अब जिलाधिकारी नैनीताल बंदना सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत 127 शस्त्र लाइसेंस कैंसिल कर दिये हैं, उन्होंने बताया कि मामले की संवेदनशीलता और हालात्तो के मध्ये नजर यह निर्णय लिया गया है जिलाधिकारी के मुताबिक फिलहाल बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है और जरूरत का समान लोगों को प्रशासन द्वारा मुहैया करवाया जा रहा है, बनभूलपुरा क्षेत्र में जितने भी शस्त्र लाइसेंस है उन सब की जांच की जा रही है और उन पर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love