अंकिता हत्याकांड के दोषी पुलकित ने खुद ही लगा दी केस ट्रान्सफर को लेकर कोर्ट में गुहार
अदालत ने रखा फैसला सुरक्षित, एक मार्च को होगी सुनवाई
अंकिता हत्याकांड के दोषी पुलकित ने आज अपर जिला एवं सत्र न्यायालय कोटद्वार से केस को सत्र न्यायाधीश पौड़ी की अदालत में ट्रांसफर किए जाने के लिए अदालत में स्वयं गुहार लगायी। पुलकित आर्य ने कहा कि अदालत में उसके केश में जल्द ही तारीख लगा दी जा रही है। जबकि न्यायालय में धारा-302 से संबंधित कई मुकदमे लंबित हैं, लकिन केवल उसके साथ कड़ा रुख अपनाया जा रहा है
वही अभियोजन पक्ष से जिला शासकीय अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र में दिए गए केस ट्रांसफर के तथ्य को आधारहीन बताया। अभियोजन पक्ष ने बताया कि इससे पहले भी अदालत ने ट्रांसफर हेतु दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया था। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। फैसला सुनाने के लिए अदालत ने एक मार्च की तिथि नियत की है।
