सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय एक बार फिर सुर्खियों में
सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में लाखों का गबन
मेडिकल जांच की फीस तो काटी, लेकिन नहीं पहुची अस्पताल के खाते में
हल्द्वानी:- सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हमेशा किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहा है अब एसटीएच में बहुत बड़े फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है जिसमे कर्मचारियों ने मरीजों से जांच की फीस खून, एक्स-रे, एमआरआई आदि की फीस जमा तो करा ली परन्तु अस्पताल के खाते में जमा कराने के बजाय लाखों की फीस गबन कर ली गयी है। प्राम्भिक जाँच में एक महिला कर्मचारी के घर से रसीद बुक पकड़ी गयी हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विदित हो कि अभी भी सुशीला तिवारी अस्पताल में होने वाली जांच की फीस रसीदी में काटी जा रही है। अस्पताल में जितनी भी जाँच होती है सबकी फीस फीस बिल काउंटर में जमा होती है। लेकिन फीस काउंटर में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने रसीद तो काटी ली मगर पैसा अस्पताल के खाते में जमा नहीं किया। इस बीच हुई अकाउंट की जाँच में यह मामला सामने आया कि रसीद बुक गायब है और इन रसीद बुको का पैसा भी अभी तक जमा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि गबन कि गयी राशि लाखों में है। मामला सामने आने के बाद प्राम्भिक जांच में पाया गया कि एक महिला कर्मचारी रसीद बुकों को अपने घर ले गई। जिसके घर से दो दर्जन से अधिक रसीद बुक बरामद की गई। महिला कर्मी द्वारा कुछ पैसा जमा कर दिया है।
–डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज
|
