जेल में महिला ने खुद को लगायी आग,चूक किसकी
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
60 फीसदी तक जली, 13 और नौ साल की दो बेटियां
पिथौरागढ़। पति की हत्या के आरोप में जिला मुख्यालय स्थित पिथौरागढ़ लॉकअप में बंद एक महिला कैदी ने अपने आप को आग लगा दी है। बंदीगृह के अंदर से धुआं उठने और महिला के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने आननफानन उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूत्रों से प्राप्त खबरों के अनुसार महिला ने पुराने कपड़ों से खुद को आग लगाई है।
नीमा धामी पत्नी कुंदन धामी (33) निवासी धामी गांव नाचनी दो साल से जिला मुख्यालय स्थित पिथौरागढ़ लॉकअप में पति की हत्या के आरोप में डीडीहाट थाने में दर्ज धारा 302/201 आईपीसी में यहां बंदीगृह में सजा काट रही है। महिला पर अपने पति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का आरोप है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
कैदी नीमा धामी की 13 साल और नौ साल की दो बेटियां हैं। दोनों पिथौरागढ़ में अपने रिश्तेदारों के यहां रहकर पढ़ाई कर रही हैं। बुधवार को नीमा ने पुराने कपड़े, कंबल को एकत्र करके दोपहर दो बजे खुद को आग लगा दी। बंदीगृह के अंदर से धुआं उठने और महिला के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने आननफानन उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद आपातकालीन चिकित्सक रोहित ग्रोवर ने बताया महिला 60 से 70 फीसदी तक जली है। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। है अस्पताल में उप जिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, सीओ परवेज अली, तहसीलदार विनोद गोस्वामी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
