Spread the love

आवेश में पिता ने की पांच साल की बेटी की हत्या, मानसिक विकलांग

परिजन कर रहे थे बच्ची के अंतिम संस्कार की तैयारी, हिरासत में लिया

काशीपुर : घर के बाहर खेल रही पांच साल की बच्ची को उसी के पिता ने ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।

नन्हे निवासी हनुमान कॉलोनी कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ग्राम खरमासा अपनी दो बेटियों व पत्नी के साथ रहता है। वह मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि आरोपी नन्हे का करीब एक साल पूर्व एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उसके सिर पर चोट आई थी और तब से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। रविवार शाम नन्हे की पांच साल की बेटी योगिता घर के बाहर खेल रही थी। इस बीच नन्हे ने उसे आवाज देकर भीतर बुलाया, लेकिन छोटी बच्ची  खेलने में मस्त थी तो बुलाने पर भी नहीं आयी। इससे नन्हे आवेश में आ गया और गुस्से में उसने  बहार आकर बच्ची के ऊपर ईंट फैक दी ईंट जाकर बच्ची के सिर पर लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। सोमवार को परिजन बच्ची के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। काशीपुर एसपी अभय सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। बच्ची की मां ने भी आरोपी पिता के खिलाफ तहरीर दी है।


Spread the love