भाईचारे व सौहार्द के साथ चली दो दिन होली
असमंजस के बीच खेली कर्मचारियों ने होली
हल्द्वानी क्षेत्र में होली का पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस बार पूरे क्षेत्र में दो दिन तक होली का रंग खेला गया, दोपहर बाद नगर में जगह जगह आयोजित होली मिलन कार्यक्रमों में क्षेत्रवासियों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल का टीका लगाकर शुभकामनाएं दी।
होली पर्व के अवसर पर सोमवार एवं मंगलवार को प्रातः से ही क्षेत्रवासियों ने होली का रंग खेलना शुरू किया। इस मौके पर नगर में जगह-जगह होली मिलन समारोहो का आयोजन किया गया। जहां होल्यारों ने होली के गीतों का सुंदर गायन कर जबरदस्त धूम मचायी।
दो दिन जमकर उड़ाया अबीर-गुलाल… रंगों से सराबोर दिखीं होल्यारों की टोलियां, होली गीत गाकर आशीष दिया हल्द्वानी शहर दो दिन तक रंगोत्सव में डूबा रहा।
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में युवा, महिला और पुरुषों की टोलियों ने घर-घर जाकर एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाया और होली गाकर आशीष दिया। जनप्रतिनिधियों, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी अपने आवास पर रंग और उमंग का पर्व मनाया। आज दंपती टीका होगा।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आवास पर एसएसपी पीएन मीणा समेत कई अधिकारियों ने होली खेली।
कोतवाली स्थित आवासीय परिसर में पुलिस कर्मचारियों ने सहकर्मियों और परिजनों के साथ होली मनाई। अलग-अलग पंचांग मानने के कारण हल्द्वानी में सोमवार और मंगलवार को होली का पर्व मनाया गया। इस दौरान बच्चों, महिलाओं और युवाओं के लिए खेलों का आयोजन किया गया।
जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने खेली अपने आवास पर होली जन प्रतिनिधियों ने भी जमकर होली मनाई घुघुती जागर टीम, बाबरा ग्रुप के साथ धूमधाम से होली खेली। इधर हरिपुर नायक में चीर की होली संपन्न हुई।
रामनगर/भीमताल/भवाली/नैनीताल/लालकुआं। रामनगर के मोतीमहल, बचाघेर, बाजार, नंदा लाइन, कोसी रोड, भवानीगंज सहित अधिकतर स्थानों पर सोमवार को होली खेली गई। भीमताल, मेहरागांव, तल्लीताल, नौकुचियाताल, मल्लीताल, खुटानी, फरसौली, भवाली, बेतालघाट, पहाड़पानी, भानाचूली, गरमपानी में पुरुष होल्यार और महिलाओं ने होली गायन किया। नगर में कई युवा पर्यटकों ने स्थानीय लोगों को होली का टीका लगाया। इधर लालकुआं,हल्दुचोड़ के आसपास क्षेत्र में भी दो दिनों तक होली की धूम रही।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने ड्यूटी प्वाइंटों पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ होली मनाई।
ड्यूटी प्वाइंटों पर जाकर पुलिसकर्मियों को रंग लगाया। साथ ही लंच पैकेट, कोल्ड ड्रिंक और होली का पकवान वितरित किया। एसएसपी नैनीताल ने भीमताल तिराहा, कॉलटैक्स, नरीमन तिराहा, खेड़ा, बनभूलपुरा, मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, मुखानी चौराहा, सेंटर हॉस्पिटल, ऊंचापुल, कठवरिया, लामाचौड़, आम्रपाली इत्यादि ड्यूटी प्वाइंट पर लगे पुलिसकर्मियों से मिले।