Spread the love

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने दिये जाँच के आदेश

पारदर्शिता के आभाव में शराब ठेकों का आवंटन किये जाने का अंदेशा

सीसीटीवी की निगरानी और रिकार्डिंग में होनी थी प्रक्रिया, आरोप सीसीटीवी बंद

हल्द्वानी : शराब ठेकों के आवंटन में पारदर्शिता ना बरतने का मामला सामने आया है। उधर आबकारी आयुक्त को पत्र लिखकर मदिरा की नौ दुकानों का जांच रिपोर्ट न आने तक टेंडर न खोलने का निवेदन किया है। जिसमे शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम ने न सिर्फ जांच के आदेश दिए हैं, बल्कि जिला आबकारी अधिकारी को दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले में शराब की 9 दुकानें हैं। जिसमें तिकोनिया स्थित विदेशी शराब, नैनीताल रोड में देसी शराब, रामपुर रोड में देसी शराब, रेलवे स्टेशन रोड में देसी शराब,नैनीताल रोड नंबर दो हल्द्वानी में देसी शराब, लालकुआं में देसी शराब, खैरना में देसी शराब, बेतालघाट में देसी शराब और  बैलपड़ाव में देसी शराब की दुकान है।

पत्र में शिकायतकर्ता गौलापार निवासी रवि शंकर जोशी ने कहा है कि उक्त दुकानें टेंडर प्रक्रिया के जरिये आवंटित की जाती है। और जिसके आवंटन के लिए 30 मार्च दोपहर दो बजे तक टेंडर का समय रखा गया था और लिए भी गए। जिसे बाद में संसोधित कर  31 मार्च दोपहर एक बजे तक कर दिया गया।

शिकायतकर्ता का कहना है कि कर  31 मार्च दोपहर एक बजे तक जो टेंडर लिए गए उसमे पारदर्शिता को दरकिनारे करा गया। टेंडर प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी और रिकार्डिंग में होनी थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि टेंडर के दौरान सीसीटीवी को बंद किया गया। शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी वंदना ने मामले में सीडीओ को जांच के आदेश दिए और दो दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। इधर, जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी से बात की गई तो उन्होंने सारे आरोपों को खारिज कर दिया।


Spread the love