Spread the love

इश्क का भूत, पहुच गया सिडकुल चौकी

किच्छा का एक व्यापारी नेता महिला मित्र के फ्लैट में, पंहुची पत्नी

पाश कॉलोनी में हो गया हंगामा

रुद्रपुर।  इश्क छिपाये नहीं छुपता ऐसा ही एक मामला मंगलवार रात रुद्रपुर नैनीताल रोड स्थित एक पाश कॉलोनी को देखने को मिला जब किच्छा का एक व्यापारी नेता अपनी महिला मित्र के फ्लैट में  था तो अचानक व्यापारी नेता को उसकी पत्नी और ससुरालियों ने महिला मित्र के साथ फ्लैट में पकड़ लिया। पति की हरकत से नाराज महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला सिडकुल चौकी पर पहुंचा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। यह मामला रुद्रपुर और किच्छा में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार किच्छा के एक व्यापारी नेता की अपनी पत्नी के साथ अनबन रहती है। व्यापारी नेता की एक महिला मित्र है और वही विवाद की वजह भी है। मंगलवार रात व्यापारी नेता नैनीताल रोड स्थित एक पाश कॉलोनी में महिला मित्र के फ्लैट में था। व्यापारी नेता महिला मित्र के फ्लैट में है इसकी सूचना मिलने पर उसकी पत्नी अपने भाई और मां के साथ वहां पहुंच गई। पत्नी  ने फ्लैट में गैर महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी ने अपनी पति और उसकी प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। वहां पर हंगामा होता देख मौके पर भीड़ जुट गई।

सूत्रों के मुताबिक इसी बीच कालोनी से ही किसी ने हंगामें की सूचना सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रदीप कोहली को दी। पुलिस ने मामला शांत कर दोनों को चौकी ले गई। चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना पर चीता पुलिस को मौके पर भेजा गया था। बाद में पुलिस दोनों चौकी लेकर आ गई। उन्होंने बताया कि किच्छा के व्यापारी नेता, उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ दोनों का मामला किच्छा में भी चल रहा। समझा बुझाकर दोनों को किच्छा भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक व्यापारी नेता को उसकी पत्नी ने पहले भी कई बार रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस महिला के साथ व्यापारी नेता पकड़ा गया, उसका पति कहीं बाहर रहता है।


Spread the love