बंद रहेंगे सरकारी, अशासकीय, निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्र
बागेश्वर(देवभूमि जन हुंकार)- मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी भारी बारिश के होने कि आशंका के चलते रेड अलर्ट घोषित किया है । इस दौरान बागेश्वर जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है । भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों से अलर्ट रहने की अपील की है। इसी को देखते हुए बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने 2 जुलाई को जिले के 1 से 12 तक सभी सरकारी व पब्लिक स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं ।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग, देहरादून से जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद बागेश्वर में दिनॉक 02.07.2024 से दिनांक 04.07.2024 तक को जनपद में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी तथा कुछ जगह पर बहुत वर्षा होने के साथ वर्षा के अति,तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त सम्भावना व्यक्त की गई हैं, साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। सभी स्कूल बंद करने के आदेश जिलों के जिलाधिकारियों ने दे दिए है। यह आदेश जिलों के सभी सरकारी, अशासकीय व निजी विद्यालयों में लागू होगा,साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रो में भी अवकाश घोषित किया गया है।
