Spread the love

रामगढ़ ब्लॉक मे  हैंड पम्पो की हालत बत्तर , जल सस्थान नीद में

रामगढ़ ब्लॉक मे जल सस्थान द्वारा लगाये गए हैंड पम्प की हालत दिन प्रतिदिन बत्तर होती जा रही है जिनका कोई देखने वाला नहीं, पंप लगाने के बाद जल सस्थान के कर्मचारियों के जहन में शायद नहीं आया होगा की एक बार पंप लगाने के बाद इनकी देखरेख और मरम्मत भी की जाती है। इस सम्बन्ध में प्रकृति प्रेमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू) ने खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार गांधी जी के माध्यम से जल सस्थान को खराब हैंड पम्पो के मरम्मत करने हेतू ज्ञापन भेजा।

ग्रामीणों को गर्मियों के समय में पानी की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जल सस्थान द्वारा क्षेत्र में लगाए गए हैंड पम्पो से गर्मियों मे ग्रामीणों को पानी की सुविधा हो जाती है कई जगह क्षेत्र में हैंड पम्पो खराब है तो कही हैंड पम्पो में जंग लगा पानी आ रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों को गर्मियों मे पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है।

विभाग जल्द ही रामगढ़ ब्लॉक के सभी हैंड पम्पो का निरीक्षण करवाकर खराब हैंड पम्पो को सही कराए ताकि क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े।


Spread the love