शादी की शॉपिंग करने अल्मोड़ा से आए युवक ने कार से उड़ा दिया ऑटो और स्कूटी
10 दिसंबर को होनी है शादी
हल्द्वानी नैनीताल रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे जजी कोर्ट के सामने एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ पहुंच गई कार पहले ऑटो रिक्शा से टकराई फिर स्कूटी को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे ऑटो चालक बच्ची नगर निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट का बाया पैर और हाथ फैक्चर हो गया और स्कूटी चालक गौरव गोस्वामी के बाए हाथ की तीन उंगलियां फैक्चर हो गई। पुलिस द्वारा कार चालक को पड़कर उसका मेडिकल कराए जाने पर चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है। युवक अल्मोड़ा से हल्द्वानी अपनी होने वाली पत्नी, सास और साले के साथ अपनी शादी का सामान लेने पहुंचा था। आगामी 10 दिसंबर को युवक की शादी है।