‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत बागेश्वर पुलिस की बड़ी सफलता
गांव में पहचान छुपाकर सुनार बनकर महिला से ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर। जिले में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान के तहत कपकोट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांव में सुनार बनकर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त 2025 को कपकोट निवासी हरीश चन्द्र ने थाना कपकोट में तहरीर दी कि एक युवक छोटू कुमार, जो गांव में सुनार बनकर आभूषण साफ करने के नाम पर घूम रहा था, उसकी पत्नी के सोने के टाँप्स लेकर ठगी कर गया। आरोपी ने टाँप्स को केमिकल से साफ करने के बहाने सोने का बड़ा हिस्सा गलाकर गायब कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चन्द्र शेखर घोड़के के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक कपकोट मनीष शर्मा की निगरानी में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 अगस्त की रात सरयू पुल, कपकोट के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान छोटू कुमार (21 वर्ष), पुत्र बबलू कुमार साहू, निवासी जमुनिया, थाना परबता, जिला भागलपुर, बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह गांवों में सुनार बनकर महिलाओं को भरोसे में लेकर आभूषण साफ करने के नाम पर सोने का हिस्सा गला कर ठगी करता है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वादी के सोने के टाँप्स का गलाया हुआ टुकड़ा, जेवर साफ करने हेतु प्रयुक्त केमिकल, कास्टिक सोडा, डीजल, पिताम्बरी, हल्दी, नींबू, सोडा युक्त मिश्रित पानी और प्लास्टिक के कटोरे बरामद किए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
बागेश्वर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अंजान व्यक्ति या फेरी वाले के झांसे में न आएं और न ही अपने कीमती आभूषण किसी अपरिचित को साफ करने दें। साथ ही, गांव-शहर में संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 या नजदीकी थाने में दें।
