Spread the love

दिल्ली संसद हमले की 22वीं बरसी के दिन बुधवार को एक बार फिर संसद के अंदर और बाहर दो ऐसे वाकये हुए जिसने पूरे देश को न सिर्फ हैरान कर दिया बल्कि संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार को संसद के बाहर दो लोगों ने प्रदर्शन किया और संसद के अंदर भी दो लोग दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच में कूद गए . उन्होंने अपने जूते से कलर स्प्रे निकालकर छिड़कना शुरू कर दिया  और नारे लगाए. सांसदों ने जल्द ही दोनों युवकों को काबू में कर लिया और सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया. दोनों युवकों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में हुई है. जब लोकसभा के अंदर यह घटना हो रही थी, उसी वक्त संसद भवन के बाहर एक पुरुष और एक महिला रंगीन गैस का छिड़काव कर रहे थे और नारे लगा रहे थे. उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है. दोनों की पहचान अमोल शिंदे और नीलम देवी के रूप में हुई है.विक्की शर्मा और उसकी पत्नी वृंदा को पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी विक्की के घर ही रुके थे. ललित झा नाम के एक युवक की पुलिस तलाश कर रही है, जो संसद भवन और उसके बाहर हंगामा करने वाले सभी आरोपियों के मोबाइल फोन लेकर फरार है. सागर शर्मा, मैसूरु से भाजपा के लोकसभा सदस्य प्रताप सिम्हा के अतिथि के रूप में विजिटर

गैलरी में आया था. 35 वर्षीय मनोरंजन डी कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है. उसके पास बेंगलुरु के विवेकानंद विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री है.

संसद में सेंध लगाने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस के स्‍पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईपीसी की धाराओं 452 (ट्रेसपासिंग) और  120-B (आपराधिक षडयंत्र) के बलावा UAPA की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है इस मामले में कल चार आरोपियों नीलम, मनोरंजन, सागर, अमोल को संसद से हिरासत में लिया गया था। एक अन्य आरोपी ललित झा अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। संसद की सुरक्षा चूक के बाद एक बड़ा फैसला ये हुआ है कि जांच पूरी होने तक विज़िटर पास बंद कर दिए गए हैं। वहीं सांसदों के PA और पूर्व सांसदो के पास पर भी रोक लगाई गई है।

प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस मामले को स्‍पेशल सेल के सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद, स्‍पेशल सेल ने आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा दी है। वहीं इस मामले में स्‍पेशल पुलिस अभी ललित झा नामक आरोपी की तलाश कर रही है। इसी आरोपी के पास अन्‍य सभी आरोपियों के मोबाइल फोन भी है। संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के पॉलिटिकल कनेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें आरोपी नीलम के कई विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने का दावा किया गया है।नीलम जींद जिले के उचाना के एक गांव की रहने वाली है। उसने छह डिग्रिया ले रखी हैं BA, MA, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और NET उत्तीर्ण किया है। उन्होंने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था और किसानों के विरोध प्रदर्शन में भी भाग लिया था संसद की सुरक्षा चूक पर आज विपक्षी गठबंधन के नेताओं की अहम बैठक है। जिसमें संसद और सांसदों की सुरक्षा को लेकर INDIA गठबंधन के नेता राष्ट्रपति से मिलेंगे।


Spread the love