जंगल में जली लाश का राज खुला – पति ने रची थी पूरी साजिश
आरोपी पति गिरफ्तार, अवैध संबंधों के चलते दिया वारदात को अंजाम
रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)। खटीमा क्षेत्र के चारुबेटा जंगल में मिली महिला की अधजली लाश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने मृतका के पति को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की थी।
मृतका की पहचान 34 वर्षीय अनीता के रूप में हुई, जो खटीमा की नई बस्ती चारुबेटा में अपने पति सुरेश के साथ रहती थी। 25 मई को घर से लगभग 400 मीटर दूर जंगल में उसका 90 प्रतिशत जला हुआ शव बरामद हुआ था। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन मृतका के भाई रामानंद प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने उसके बहनोई सुरेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी के अनुसार, मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने क्षेत्र के 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की। तकनीकी साक्ष्य और संदिग्ध बयानों के आधार पर जब आरोपी सुरेश से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ में सुरेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से फोन पर बात करने को लेकर नाराज था। जबकि जांच में सामने आया कि सुरेश के खुद के एक महिला से अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी अनीता को हो चुकी थी। अनीता ने इसका विरोध किया, जिससे नाराज होकर सुरेश ने उसकी हत्या की साजिश रची।
आरोपी ने बताया कि वह 23 मई को अल्मोड़ा से हल्द्वानी होते हुए खटीमा पहुंचा और रात 10 बजे घर के पीछे जंगल में छिप गया। उसने अपनी पत्नी को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया और उसे बातचीत में बहला-फुसला कर जंगल की ओर ले गया। वहां पहले गला घोंट कर उसकी हत्या की और फिर घर से लाया गया डीजल डालकर शव को जला दिया। खाली डीजल की बोतल वहीं फेंक दी और सुबह होते ही जंगल के रास्ते हल्द्वानी निकल गया।
इसके बाद उसने अपनी बहन, ससुर और साले को फोन कर अनीता के घर से चले जाने की झूठी सूचना दी और खटीमा लौटकर अनजान बनने का नाटक करने लगा।
सुरेश को रविवार रात मुंडेली चौराहे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हत्या, साक्ष्य मिटाने और साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है
