नायब नाजिर पर 42.32 लाख के गबन का मुकदमा,
नैनीताल जिलाधिकारी ने दिए आदेश
तहसीलदार हल्द्वानी द्वारा किया गया दर्ज मुकदमा
मामला करीब पांच साल पुराना, 2021 में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा की गई थी जांच
मोहम्मद जफर आलम पांच साल पहले नायब नाजिर के पद पर तैनात थे।उनके द्वारा पद पर रहते 42,32,262 रुपए गबन का आरोप था।
जिसमें खतौनी मद से 22,08,010 रुपए, ई जनाधार से प्राप्त मद से 14,92,452 रुपए और वासिल वाकी नवीस के 28,800 रुपए गबन किए थे। यह राशि उन्होंने जनाधार केंद्र से तो वसूल ली परंतु विभाग के बैंक अकाउंट में जमा नहीं की। 2021 में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को जांच सोपी थी जिसमे मोहम्मद जफर आलम पर लगे आरोप सही पाए गए उन्होंने इसकी रिपोर्ट तत्कालीन डीएम को सौप दी । लेकिन उस समय यह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
वर्तमान डीएम वंदना ने नवम्बर में फाइल का अवलोकन करते ही तुरंत कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए। तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच राजपुरा चौकी प्रभारी एसआई नरेंद्र कुमार को सौंप दिया। एडीएम नैनीताल द्वारा मोहम्मद जफर आलम के मासिक वेतन से 20 हजार रुपए कटौती कर वसूली के निर्देश जारी किए गए हैं।
