ज़मीनी विवाद में विरोधी को फंसाने के लिए पूर्व जिप सदस्य ने रची ‘अपनी हत्या’ की साजिश; 6 गिरफ्तार
हरिद्वार में सनसनीखेज मामला: ₹30 लाख की सुपारी का झूठा दावा, पुलिस जांच में पर्दाफाश
हरिद्वार में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अपने ही विरोधी पक्ष को फंसाने के लिए अपनी ‘हत्या’ की मनगढ़ंत साज़िश रची। पुलिस की तत्परता और गहन जांच ने इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश कर दिया है।
जांच में यह सामने आया कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर (निवासी घोड़ेवाला, बहादराबाद) ने जमीनी विवाद में अपने विरोधियों को फंसाने के लिए यह ख़तरनाक चाल चली। उसने कथित तौर पर कुछ युवकों के साथ मिलकर अपने ही लाइसेंसी हथियार से अपनी गाड़ी पर गोलियाँ चलवाईं। इसके बाद, उसने थाने में यह झूठी शिकायत दर्ज कराई कि उसकी हत्या के लिए ₹30 लाख की सुपारी दी गई है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला के अनुसार, पुलिस की गहन जांच ने इस पूरे मामले की सच्चाई उजागर कर दी। यह स्पष्ट हो गया कि जाकिर ने जानबूझकर यह नाटक रचा था ताकि विरोधी पक्ष को जेल भिजवाया जा सके।
बहादराबाद पुलिस ने समय रहते इस पूरी साजिश की परतों को खोल दिया और मुख्य साजिशकर्ता सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
