पिथौरागढ़:- शादी के लिए नहीं माने घरवाले ,प्रेमी को मैसेज कर लड़की ने खाया जहर,
पिथौरागढ़ प्रेम विवाह करने से मना करने पर देवलथल क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या करने से पूर्व युवती ने प्रेमी को मैसेज कर दिया था। युवती के युवक को आत्महत्या करने की सूचना होने पर युवक अपने परिजनों को लेकर युवती के घर पहुंचा और युवती के कमरे का दरवाजा खोला तो वह बेसुध अवस्था में मिली। इसके बाद प्रेमी उसे बचाने के लिए जिला अस्पताल लेकर आया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी बेसुद हालत मैं पड़ा है और रो-रोकर उसका बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, देवलथल तहसील के 21 वर्षीय युवक का लंबे समय से पास के दूसरे गांव की 20 वर्षीय युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब युवती ने अपने द्वारा अपने सम्बंध की बात अपने परिजनों बतायी और प्रेमी के साथ विवाह करने का प्रस्ताव रखा तो परिजनों ने शादी के लिए मना कर दिया। इसके बाद युवती अपने कमरे में गई और परिजनों के शादी के लिए मना करने के कारण आत्महत्या करने का मैसेज प्रेमी को भेजा। इसके बाद प्रेमी अपने परिजनों को लेकर युवती के गांव पहुंचा और उसके दरवाजे का कमरा खोला तब तक युवती जहरीला पदार्थ खाकर बेसुध पड़ी हुई थी। इसके बाद प्रेमी युवती को मौके पर जिला अस्पताल लेकर आया। यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
