Spread the love

हल्द्वानी( बड़ी खबर )- अमित हत्याकांड का खुलासा, आपसी रिश्तेदार निकला हत्यारा

आपसी रंजिश के कारण हुई थी अमित की हत्या

हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित कत्था फैक्ट्री के पास खाने के ठेले पर बैठे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी। आज पुलिस में एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा हल्द्वानी पुलिस द्वारा किया गया। उक्त सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा श्री जगदीश चंद्र एसपी क्राइम, श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी,श्री भूपेंद्र सिंह सीओ हल्द्वानी श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था।

बता दे कि रामपुर रोड कथा फैक्टरी की कॉलोनी निवासी अमित कश्यप अपनी पत्नी, बच्चों और पिता सुमेर कश्यप और भाई संजय कश्यप के साथ रहता था। अमित पंचायत घर एक पेंट कंपनी के डिपो में काम करता था। मूल रूप से उत्तर प्रदेश पीलीभीत निवासी सुमेर कश्यप फैक्ट्री के बाहर खाने का ठेला लगाते हैं रविवार शाम पिता सुमेर कश्यप किसी काम के सिलसिले में मंगलपड़ाव चले गए थे। उन्होंने अमित को ठेले पर बैठने को कहा। घटना की वक्त अमित और उसका बेटा ठेले पर बैठे था। शाम करीब 6:00 बजे के आसपास बिजली चले जाने पर अमित ने अपने पुत्र को घर से चार्जिंग का बल्ब लेने के लिए भेज दिया। अंधेरे का फायदा उठाकर अभियुक्त द्वारा अमित पर धारदार हत्यार से वार कर दिया गया और अभियुक्त वहा से फरार हो गया।जिसके बाद अमित को कुछ लोगो द्वारा सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। हत्याकांड में पुलिस ने अमित  के हत्यारोपी अरुण कश्यप पुत्र गोपाल कश्यप निवासी देवबिंदु विहार कथा फैक्टरी हल्द्वानी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 26 अक्टूबर 2023 को पिता और उसके भाई की मौत हुई थी। जिसका जिम्मेदार वह मौसी को मानता था। और अपनी पत्नी पर उसे जीजा के घर आने पर भी शक था। और डर रहता था कि कहीं वह लोग उसकी हत्या न कर दे। ऐसे में उसने पाटत से अंधेरे का फायदा उठाकर अमित की हत्या कर दी। पाटन को उसने मंगलपड़ाव से खरीदा था। आरोपी ने बताया की वह अमित के पिता सुमेर कश्यप की हत्या करने आया था। लेकिन उस समय अमित ठेले पर था तो अंधेरे का फायदा उठाकर

उसी की हत्या कर दी।


Spread the love