Spread the love

हल्द्वानी: इंस्टाग्राम दोस्ती दुष्कर्म में बदली, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती एक नाबालिग के लिए भारी पड़ गई। इंस्टाग्राम पर हुई जान-पहचान के बाद आरोपी ने नाबालिग को हल्द्वानी बुलाकर दुष्कर्म किया। मामले में पीड़िता की मां की शिकायत पर तल्लीताल थाने में आरोपी निर्मल कुमार उर्फ हैप्पी, निवासी लालकुआं, के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, तल्लीताल थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर निर्मल कुमार से बातचीत शुरू हुई। आरोप है कि जनवरी 2025 में आरोपी निर्मल ने किशोरी को हल्द्वानी बुलाया। यहां एक होटल में उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

दुष्कर्म के बाद आरोपी निर्मल कुमार किशोरी पर लगातार मिलने का दबाव बनाने लगा। जब किशोरी ने मना किया तो उसने उसे धमकाया। आरोपी की धमकियों से परेशान होकर नाबालिग ने पूरी आपबीती अपनी मां को बताई।

पीड़िता की मां की तहरीर पर तल्लीताल पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्मल कुमार उर्फ हैप्पी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Spread the love