Spread the love

हल्द्वानी, नैनीताल

कुछ ही घंटो में एक और जानलेवा हमला

भाई को रोडवेज बस स्टेशन लेने जा रहे कोटाबाग के एक युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। गोली कूल्हे में टकराते हुए गोली उसकी जांग में लगी। आसपास के लोगों ने लहू लुहान युवक को सुशीला तिवारी पहुंचाया बाद में उसे  नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां सर्जन उपलब्ध नहीं होने पर युवक को बरेली स्थित एक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया प्राप्त जानकारी के है उमेश सिंह बिष्ट यहां नैनीताल रोड पर सिटी सेंटर के पीछे रिलायंस में स्मार्ट प्वाइंट में सेल्समैन काम करता है। और तिकोनिया के निकट गंगा बिहार में सेवानिवृत कर्नल के मकान में किराए पर रहता है। पुलिस को उमेश ने बताया कि रविवार रात उसका भाई देहरादून से लौट रहा था। और वह घर में भाई को लेने के लिए निकला था वहीं पास में एक शादी का कार्यक्रम था करीब डेढ़ बजे वह गंगा बिहार के टी पॉइंट के पास पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसे आवाज लगाई लेकिन उक्त लोगों के नशे में होने की वजह से वह रुका नहीं इस पर उन्होंने गोली चला दी। जो उसके कूल्हे में टकराते हुए उसकी जांग में लगी कूल्हे में गोली लगने से वह गिर पड़ा वहां से गुजर रहे हेमंत बिष्ट और देवेंद्र सिंह बिष्ट ने 108 एंबुलेंस को फोन किया एंबुलेंस की मदद से घायल उमेश सिंह को सुशीला तिवारी पहुंचाया। घटना रात करीब 1:30 बजे की है। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी भी चेक की गए लेकिन घटना स्पष्ट नहीं हुई मामले मामले का स्पष्टीकरण होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी  पुलिस इसकी जांच कर रही है मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली।


Spread the love