हल्द्वानी निवासी महिला आई जालसाजो के चक्कर में, लगा 5.50 लाख का चूना
देवभूमि जन हुंकार : हल्द्वानी कि एक महिला को जालसाजो ने अपने जाल में फसा कर 5 लाख का चुना लगा दिया। जब फ़ोन में पैसे मांगने का सिलसिला नहीं रुका तब जाकर पीड़िता को ठगे जाने का एहसास हुआ। इस मामले में रुद्रपुर साइबर पुलिस स्टेशन ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हल्द्वानी के आर के टेंट हाउस कालाढूंगी रोड निवासी किशन सिंह चिलवाल पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह चिलवाल ने साइबर पुलिस स्टेशन को दी गयी तहरीर में कहा कि उनकी साली भगवती गढिया पत्नी स्व. गोपाल सिंह निवासी गली नंबर आठ मुखानी अकेले रहती हैं। जिनका बेटा दिल्ली में एडवोकेट है।
बीती 20 फरवरी को भगवती के मोबाइल नंबर पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को चंडीगढ़ पुलिस का अधिकारी बताया। कहा कि कोलकाता में जॉब करने वाला आपका भतीजा एक लड़की से रेप के केस में पकड़ा गया है। जालसाज ने यहाँ तक लड़के से फोन पर बात भी कराई दी जिसमे उनका भतीजा भगवती को बुआ कहकर रोने लगा।
जालसाज ने उनके इस केश में भतीजे सुमु को मुक्त करने के लिए 25 हजार कि मांग की जब ये पैसा उनके खाते में दाल दिया गया तो फिर मीडिया में मामला खुलने के नाम पर 75 हजार, फिर जिस लड़की ने रेप हुआ, उसकी मौत की बात कहकर और दो लाख रुपये ले लिए, सुमु को चंडीगढ़ से कोलकाता भेजने के लिए 50 हजार रुपये, इस प्रकार 22 फरवरी तक 5.50 लाख रूपये ले लिए जब जालसाज के फोन आने और रुपये की मांग का सिलसिला नहीं रुका तो पीड़िता को ठगे जाने का एहसास हुआ। तब कही जाकर साइबर पुलिस को तहरीर दी गयी। इस मामले में रुद्रपुर साइबर पुलिस स्टेशन ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद ठगी प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कालाढूंगी थाने को स्थानांतरित कर दी है।
