लालकुआं में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायर, युवक घायल – दो आरोपी हिरासत में
लालकुआं, नैनीताल। जिले के बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायर की लापरवाही एक युवक को भारी पड़ गई। समारोह में गोली लगने से दीपक सती (30 वर्ष) नामक युवक घायल हो गया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लेकर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
घटना 25 अप्रैल 2025 को उस समय हुई जब दीपक सती एक विवाह समारोह में डीजे पर डांस कर रहा था। इस दौरान उसके परिचित मनोज पांडे के हाथ में मौजूद रिवॉल्वर से गोली चल गई, जो पहले मनोज की बाईं हथेली को पार करते हुए दीपक की जांघ में जा लगी। घायलावस्था में दोनों को तत्काल बृजलाल अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया।
मामले की सूचना मिलते ही प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का गंभीर संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में विस्तृत जांच के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल द्वारा टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर सभी साक्ष्य एकत्र किए गए।
जांच में सामने आया कि घटना में प्रयुक्त .32 बोर की रिवॉल्वर विनय उर्फ विक्की पाठक, निवासी बकुलिया मोटाहल्दू, के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने मनोज पांडे (निवासी इन्द्रानगर-2, बिंदुखत्ता) और विनय पाठक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपनी गलती स्वीकार की।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया है और शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु धारा 17 आयुध अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। दोनों आरोपियों पर धारा 30 शस्त्र अधिनियम और धारा 125 भारतीय न्याया संहिता (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हर्ष फायरिंग जैसी गैरकानूनी परंपराओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
