हल्द्वानी में महिला सुरक्षा पर सवाल, छेड़छाड़ की शिकार युवती ने छोड़ा घर, विरोध पर परिवार लहूलुहान
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में महिला अपराधों की बढ़ती घटनाओं ने चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है। ताजा मामला मुखानी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवती छेड़छाड़ की लगातार घटनाओं से इस कदर परेशान हो गई कि उसे अपने घर छोड़कर मामा के यहां शरण लेनी पड़ी।
पीड़ित युवती की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी को आए दिन एक युवक पीछा करता था और उसके साथ छेड़छाड़ की हरकतें करता था। राह चलते अन्य युवक भी उसे परेशान करते थे। युवती ने इसकी शिकायत आरोपी युवक की मां से भी की, लेकिन इसके बावजूद उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं आया।
युवक की दबंगई और लगातार उत्पीड़न से तंग आकर और लोकलाज के डर से मां ने अपनी बेटी को उसके मामा के घर भेज दिया। इससे गुस्साए युवक ने बीती रात अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर युवती के घर पर धावा बोल दिया। घर में उस समय युवती की मां और भाई मौजूद थे, जिन पर आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
इस हमले में युवती के भाई के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जहां उसे नौ टांके लगाने पड़े। वहीं, युवती की मां को भी चोटें आई हैं। मारपीट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत बेस अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मुखानी थाना प्रभारी विजय सिंह मेहता ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर नामजद आरोपी और उसके चार अज्ञात साथियों के खिलाफ हथियारों से चोट पहुंचाने, जानबूझकर अपमानित करने और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। इस घटना ने एक बार फिर हल्द्वानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
