Spread the love

हल्द्वानी में युवक की बेरहमी से हत्या | अवैध संबंधों के शक में पत्थर से कुचल डाला!

गौजाजाली क्षेत्र में रात ढाई बजे युवक की दर्दनाक हत्या, आरोपी गिरफ्तार | बनभूलपुरा पुलिस कर रही गहन जांच।

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौजाजाली वार्ड नंबर 60 में देर रात एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस समय हुई जब आरोपी ने मृतक पर अचानक हमला कर दिया। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह अवैध संबंधों को लेकर उपजे शक को माना जा रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलु से मामले की पड़ताल कर रही है।

सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान 26 वर्षीय तरुण रावत पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई है, जो राजपुरा, गली नंबर 3, हल्द्वानी का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि आरोपी अनिल, जो गौजाजाली क्षेत्र का निवासी है, ने तरुण पर अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में पत्थर का इस्तेमाल किया गया, जिससे तरुण की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना रात करीब ढाई बजे की है, जब आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की।

सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस को रात 2:30 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई। पुलिस ने आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश और अवैध संबंधों को लेकर उपजे विवाद की बात सामने आई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी है।


Spread the love