Spread the love

इजराइल की सेना ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में बोला धावा बोला, सैकड़ों मरीज अस्पताल के अंदर फंसे

इजरायली बलों ने बुधवार को गाजा के सबसे बड़े अस्पताल पर धावा बोल दिया जहां नवजात शिशुओं सहित सैकड़ों रोगी फंसे हुए हैं। इजराइल शिफा अस्पताल को युद्ध के दौरान प्रमुख निशाने के तौर पर देखता है। इस जंग में हजारों फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और गाजा में भारी तबाही हुई है। हमास द्वारा सात अक्टूबर को इजराइल पर अचानक हमला करने और करीब 1200 से अधिक लोगों की हत्या करने के बाद इजराइल के साथ उसकी जंग शुरू हो गई। हमास और गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शिफा में चरमपंथियों की गतिविधियों से इनकार किया है, वहीं फिलिस्तीनी लोगों और मानवाधिकार सूमहों ने कहा कि इजराइल ने हमास को समाप्त करने की कोशिश में अंधाधुंध तरीके से नागरिकों की जान खतरे में डाली है। इजराइली बलों ने शिफा में तलघर और अन्य भवनों को तबाह कर दिया। उन्होंने हमला शुरू होने के कुछ घंटे बाद अस्पताल के अंदर से बताया, ‘‘वे अब भी यहां हैं। अस्पताल के अंदर के हालात का स्वतंत्र आकलन करना संभव नहीं है।


Spread the love