Spread the love

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 5.48 ग्राम स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। नशा मुक्ति अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में हल्द्वानी पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी।
दिनांक 05 दिसंबर 2025 को टीपी नगर क्षेत्र में सीएमटी कॉलोनी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 5.48 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी

  • नाम: राजेश पाण्डेय उर्फ रामा

  • पिता: बल्लभ पाण्डेय

  • निवासी: सीएमटी कॉलोनी, डहरिया, हल्द्वानी (जनपद नैनीताल)

  • उम्र: 32 वर्ष

आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में NDPS Act की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी और नशे के नेटवर्क पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।


Spread the love