Spread the love

लालकुआं : 70 पाउच कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

नशा मुक्त देवभूमि मिशन के तहत पुलिस का अभियान जारी, जंगल से हुई बरामदगी

लालकुआं, 23 जून 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल के दिशा-निर्देशन में जनपदभर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025” के तहत पुलिस द्वारा लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना लालकुआं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 70 पाउच कच्ची शराब (खाम) के साथ गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी श्री दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 23 जून को संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान वीआईपी गेट के सामने जंगल क्षेत्र से एक अभियुक्त अनुज मिश्रा पुत्र राहुल मिश्रा निवासी चौवराबगर खेत, थाना कलान, जिला शाहजहांपुर को पकड़ा गया। उसके पास से एक प्लास्टिक के कट्टे में 70 पाउच कच्ची शराब (खाम) बरामद की गई।

पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह शराब की आपूर्ति कहां और किन लोगों को करता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि युवाओं को नशे के जाल से बाहर निकाला जा सके और प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके।


Spread the love