Spread the love

लालकुआं : स्कूटी ने रेलवे फाटक को मारी टक्कर, रेलव बैरियर हुआ क्षतिग्रस्त, एक घंटे यातायात प्रभावित

लालकुआं। स्कूटी ने गौला रोड लाइन पार स्थित रेलवे बैरियर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहने से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, स्कूटी चालक घटना के बाद फरार हो गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ चालक का पता लगाने में जुट गई है।

गौला रोड स्थित व्यस्ततम रेलवे फाटक के बंद होने का सायरन बजते ही दोपहिया वाहन जल्दी निकलने के चक्कर में रहते हैं। बुधवार को भी एक स्कूटी चालक ने जल्दबाजी दिखाते हुए बंद हो रहे रेलवे फाटक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर गया। इस बीच मौके पर करीब एक घंटे तक वाहनों की कतार लगी रही और वाहन चालक मौका पाकर फरार हो गया। रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज से छानबीन शुरू कर दी है।


Spread the love