Spread the love

नैनीताल पुलिस का नशे पर लगातार वार , महिला सहित 09 नशे के तस्कर हुए गिरफ्तार

कालाढूंगी, बनभूलपुरा, लालकुआं, हल्द्वानी, तल्लीताल एवं मुखानी पुलिस का नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

स्मैक, नशीले इंजेक्शन, चरस व 348 पव्वे अवैध अंग्रेजी/देशी शराब, 119 पाउच खाम बरामद

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में कालाढूंगी, बनभूलपुरा, लालकुंआ, मुखानी पुलिस टीम द्वारा स्मैक नशीले इंजेक्शन एवं शराब के साथ महिला सहित 09 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

👉 07.94 ग्राम स्मैक तस्करी करते किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06-01-25 को दौराने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग व गश्त मोबाइल के पनचक्की कालाढूंगी के पास वार्ड न0 3 कालाढूंगी से स्मैक बेचने आए अभियुक्त मलिक अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी वार्ड no 3 कालाढूंगी जनपद नैनीताल को 07.94 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

👉 92 पाउच शराब के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार

कालाढूंगी पुलिस टीम द्वारा दौराने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग बैलपड़ाव के पास जंगल के अंदर से इत्ववा बाजपुर उ0 सि0 नगर से कच्ची शराब बेचने आए अभियुक्त सुरजीत सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी इत्ववा थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर को 60 पाउच नाजायज शराब खाम के साथ एंव हयात सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी गुलजारपुर बंकी थाना कालाढूंगी को 32 पाउच नाजायज शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजिकृत किया गया है।


Spread the love