Spread the love

ऑपरेशन “रोमियो” अभियान: सार्वजनिक स्थलों पर अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई

261 लोगों पर कार्रवाई, 367 वाहन चालकों का चालान, 37 वाहन सीज

हल्द्वानी/नैनीताल। जनपद नैनीताल में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सार्वजनिक स्थानों पर शांति बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत 19 जून 2025 को पुलिस ने व्यापक कार्रवाई करते हुए कानून व्यवस्था भंग करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती दिखाई।

एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र और एसपी क्राइम/यातायात श्री जगदीश चंद्र के नेतृत्व में हल्द्वानी और नैनीताल क्षेत्रों में अलग-अलग पुलिस टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया। सभी थाना और चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने सार्वजनिक स्थलों, होटल-ढाबों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर शराब पीने-पिलाने, हुड़दंग मचाने, और महिलाओं के साथ अभद्रता करने जैसे कृत्यों में लिप्त 261 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे ₹27,500 का संयोजन शुल्क वसूला।

अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 367 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए ₹1,09,500 का संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अलावा 16 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है तथा 37 वाहन सीज किए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन रोमियो” अभियान आगे भी जारी रहेगा और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और कोई भी व्यक्ति यदि सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।


Spread the love