Spread the love

पार्थ हत्याकांड नशे में आपसी लड़ाई झगड़े ने उतारा दोस्त को मौत के घाट

हल्द्वानी,उत्तराखंड- हल्द्वानी में चर्चित पार्थ हत्याकांड का नैनीताल पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया बुधवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में पत्रकार वार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबंस सिंह ने बताया की गत 8 नवंबर को लामाचौड़ बच्चीनगर एक निवासी राजेंद्र सिंह सावंत ने मुखानी थाना पुलिस को अपने पुत्र पार्थ राज सिंह सामंती की हत्या के संबंध में तहरीर दी थी उन्होंने बताया कि एसपी सिटी नैनीताल के निर्देश पर हत्याकांड के खुलासे  के लिए टीमों का गठन किया गया घटना के संबंध में मयंक कन्याल से पूछताछ करने पर पता चला कमल रावत  ही लास्ट तक पार्थ  के साथ था और उसके द्वारा पार्थ राज सिंह सावंत की हत्या की गई है जो फरार चल रहा था भाखड़ापुल से कमल रावत को मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर कमल रावत ने बताया कि हत्या से पूर्व मैं, पार्थ, सिद्धार्थ और मयंक कन्याल साथ थे तथा उन्होंने साथ में नशे का सेवन किया था मृतक पार्थ ने अपने दोस्त के साथ मुखानी चौराहे स्थित चाय की दुकान पर बंद, मैगी और लस्सी का सेवन किया जहां उसके दोस्त कमल रावत ने उसकी मैगी में स्पंज डाल दिया जिसके पास पार्थ  ने उसे बहुत गाली गलौज दी और उसका मैगी खा कर उसे स्पंज वाला मैगी दे दिया फिर कार में लस्सी गिरने को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद मृतक पार्थ अपने दोस्त कमल रावत और मयंक कन्याल के साथ कार  में आर के टेंट हाउस वाली गली में वृंदावन बिहार खाली प्लॉट में पहुंचे जहां से मयंक कन्याल अपने घर चला गया कमल रावत द्वारा बताया गया की पार्थ के द्वारा फिर से वहां उसे बहुत गंदी-गंदी गाली दी गई जिसके लिए कमल रावत ने उसे चुप हो जाने के लिए कहा बार-बार गाली देने पर कमल रावत ने उसका मुंह दबा दिया लेकिन फिर भी गाली देने के कारण कमल रावत ने गुस्से आकर उसे चुप करने के लिए उसका गला दबा दिया जिससे पार्थ की मृत्यु हो गई पार्थ की मृत्यु के बाद से आरोपी फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने भाखड़ा पुल हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया पुलिस टीम में  थानाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष मुखानी प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, चौकी प्रभारी आम्रपाली दीवान सिंह, चौकी प्रभारी आरटीओ रंजीत राठौर, कांस्टेबल महबूब अली, धीरज शुक्ला, चंदन नेगी, रविंद खाती, जीवन कुमार, अनूप तिवारी, इसरार नबी व प्रवीण सिंह शामिल थे


Spread the love