चलती कार की छत पर स्टंट करने वाले युवकों को पुलिस ने सिखाया सबक
नैनीताल में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एक अहम कदम उठाया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तीन युवक चलती कार की छत पर बैठकर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे थे। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और कानून व्यवस्था को चुनौती देने के साथ ही आम लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाला प्रतीत हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रह्लाद नारायण मीणा ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं स्टंट करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने को कहा है।
मल्लीताल कोतवाली में नियुक्त उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट ने मामले में तत्परता दिखाते हुए वायरल वीडियो की जांच कर तीनों युवकों की पहचान की। पकड़े गए युवकों में 1. अदनान पुत्र इकराम, 2. हम्जा पुत्र मोहम्मद वारिस, 3. मोहम्मद उमर पुत्र मोहब्बे अली — तीनों निवासी मुरादाबाद के बताए गए हैं। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्रवाई की और स्टंट में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया।
तीनों युवकों को पुलिस स्टेशन लाकर काउंसलिंग दी गई तथा भविष्य में ऐसा खतरनाक और गैरकानूनी कृत्य दोबारा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। युवकों ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी।

