296 चालकों पर कार्रवाई, 8 वाहन सीज, 11 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त
नैनीताल, 4 जुलाई 2025: नैनीताल में स्टंटबाजी और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसका असर अब साफ तौर पर दिखाई देने लगा है।
बीते बुधवार (03 जुलाई) को जिलेभर में हुए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 296 वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई की। इसके साथ ही 8 वाहन सीज किए गए और 11 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस अभियान में कुल ₹97,000 का जुर्माना वसूला गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो अलग-अलग वीडियो में दो युवक चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आए। यह खतरनाक करतब ज्यूलीकोट रोड पर किया गया था, जो आम जनता की सुरक्षा के साथ खुलेआम खिलवाड़ जैसा प्रतीत हुआ। वीडियो के वायरल होने के बाद तल्लीताल थाना अध्यक्ष श्री रमेश बोरा एवं ज्यूलीकोट चौकी प्रभारी श्री श्याम सिंह बोरा ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों की पहचान कर ली।
गिरफ्त में आए युवकों की पहचान उमर अब्दुल्ला पुत्र मुनब्बर निवासी मुरादाबाद और निखिल कुमार पुत्र महेंद्र कुमार निवासी गेठिया के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई और उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए काउंसलिंग भी की गई। युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया और लिखित माफीनामा भी सौंपा।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि रोमांच और सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी के चक्कर में इस तरह की हरकतें ना केवल खुद की जान जोखिम में डालती हैं बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन सकती हैं।
“यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें”, यह केवल नारा नहीं बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
