Spread the love

रामनगर पुलिस ने 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 2 लाख से अधिक की धनराशि बरामद

रामनगर: नैनीताल जनपद में हार-जीत की बाजी लगाने वाले जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत पुलिस अधीक्षक यातायात/क्राइम नैनीताल, डॉ. जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पिरूमदारा, उ.नि. सुनील धानिक और पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।

पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान हिम्मतपुर पीरुमदारा स्थित ढाबा वैली रेस्टोरेण्ट में जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। मौके से 2 लाख से अधिक की धनराशि भी बरामद की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय जुआ अधिनियम के तहत कोतवाली रामनगर में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने इस ऑपरेशन में सतर्कता और त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए जुआ खेलने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश किया।  यह कार्रवाई जुए की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

गिरफ्तारी-
1- भूपाल दत्त पुत्र स्व0 सीता राम नि. चोरपानी रामनगर,
2- नरेन्द्र सिंह रावत पुत्र स्व0 मान सिंह रावत नि. उदयपुरी चोपडा पीरुमदारा रामनगर
3- किशन पुत्र बिसन राम नि. भवानीगंज रामनगर जिला नैनीताल
4- अंकित पुत्र राम बहादुर नि. शांति कुंज बद्री बिहार तृतीय पीरुमदारा रामनगर
5- राज कुमार सैनी पुत्र नन्हें सिंह सैनी नि. गड्डा कालोनी काशीपुर जिला उधम सिंह नगर
6- अभिषेक रावत पुत्र विक्रम रावत नि. बद्री बिहार पीरुमदारा रामनगर जिला नैनीताल
7- फइयाद हुसैन पुत्र रफीक उल्ला नि. धनोरी पट्टी प्रतापपुर काशीपुर जिला उधम सिंह नगर, 8- अर्जुन पुत्र वेद पाल सिंह नि. भवानीगंज रामनगर जिला नैनीताल,
9- प्रदीप कुमार पुत्र रेवाधन नि. हिम्मतपुर ब्लॉक पीरुमदारा रामनगर
10- हुकम सिंह पुत्र डोरी सिंह नि. हिम्मतपुर ब्लॉक पीरुमदारा रामनगर
11- मौ0 इमरान पुत्र बल्लन ठेकेदार नि. गुल्लरघट्टी रामनगर जिला नैनीताल

बरामदगी-
कुल 2,07,270/- रु0 (दो लाख सात हजार दो सौ सत्तर रुपये)


Spread the love