Spread the love

रामपुर रोड हल्द्वानी अंधेरे का फायदा उठाकर युवक की हत्या

वारदात कथा फैक्ट्री रामपुर रोड

हल्द्वानी में सरेआम युवक पर कुछ लोगों द्वारा धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर लहू लुहान कर दिया तत्काल उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया युवक का नाम अमित कश्यप बताया जा रहा है वह पंचायत घर स्थित एक पेंट कंपनी के डिपो में काम करता था  मूल रूप से पीलीभीत निवासी उसके पिता कथा फैक्टरी के बाहर का ठेला लगाते हैं शाम को किसी काम से मंगल पड़ाव जाने के कारण उन्होंने अपने पुत्र अमित कश्यप से ठेले पर बैठने के लिए कहा अमित के साथ उनका 8 साल का बेटा ठेले पर था शाम करीब 6:00 बजे बिजली चली गई अमित ने अपने बेटे चिराग को घर से चार्जिंग वाला बल्ब लेने भेज दिया इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावरों ने धारदार हथियार से अमित पर हमला कर दिया और वहां से भाग गए अमित कश्यप अपनी पत्नी राखी 8 साल के बेटे चिराग 3 साल की बेटी आरोही पिता समर और भाई संजय के साथ रहता था


Spread the love