Spread the love

ऋषिकेश: 12 दिन से लापता युवती का शव जंगल से बरामद,

ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना के ढालवाला क्षेत्र से लापता युवती का शव देहरादून मार्ग के जंगल से 12 दिन बाद अधजली हालत में बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्त ढालवाला निवासी विनीता भंडारी(22 वर्ष) पुत्री महावीर सिंह भंडारी के रूप में की गई। विनीता भंडारी बीती चार दिसंबर को शापिंग करने की बात कहकर घर से बाजार के लिए निकली थी। जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। दोपहर बाद परिजनों ने उसके फ़ोन में फ़ोन किया तो फ़ोन स्विच ऑफ मिल रहा था। जब काफी खोजबिन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो इस मामले में परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी। इसके बाद पुलिस टीम लगातार उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी। सीसीटीवी की फुटेज देखने पर पुलिस को विनीता भंडारी नटराज चौक से देहरादून मार्ग की ओर जाती जनर आई। जिसके बाद पुलिस देहरादून मार्ग पर उसकी खोजबीन में लगी थी। शनिवार की दोपहर देहरादून मार्ग पर जंगल में एक युवती का अधजला शव बरामद हुआ। जिसकी शिनाख्त विनीता भंडारी के रूप में की गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अब तक की पुलिस जांच में पता चला कि युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने विनीता भंडारी की मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली, जिस पर एक व्यक्ति के साथ विनीता भंडारी ने चार दिसंबर की दोपहर में आखरी बार बात की थी।

घटना से जुड़े इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना के दौरान पता चला कि विनीता भंडारी का अर्जुन रावत पुत्र लाखीराम रावत निवासी गुमानीवाला के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग था। अर्जुन रावत द्वारा उससे विवाह करने से इंकार करने के कारण विनीता भंडारी गुस्से में थी। संभवतया उसने इसी वजह से आत्महत्या की होगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हत्या के पहलू को लेकर भी गहनता से जांच कर रही है। मगर, इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों तथा अन्य जांचों में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि चार दिसंबर को विनीता भंडारी अकेले ही हाथ में पन्नी लेकर देहरादून रोड की ओर जाती नजर आई है। जिस युवक से उसकी आखरी बार बात हुई, उसकी लोकेशन घटनास्थल से अलग मिली है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में आरोपित अर्जुन रावत के खिलाफ मृतका विनीता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


Spread the love