रुड़की: नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से झपट्टा मारकर लूटी पांच लाख की सोने की चेन, घटना CCTV में कैद
https://www.facebook.com/share/r/1BWgHbrGTc/
रुड़की। शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंचायती धर्मशाला के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। यह पूरी घटना जैन मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंजू जैन नामक महिला अपने पति के साथ पूजा करने के लिए पंचायती धर्मशाला के निकट स्थित जैन मंदिर जा रही थीं। दंपति जैसे ही मंदिर के बाहर पहुंचे, महिला स्कूटी से उतरने लगी। उसी समय पीछा कर रहे बाइक सवार दो युवक भी वहां आ पहुंचे। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बाइक पर पीछे बैठा बदमाश अचानक उतरता है और महिला के पास जाकर झपट्टा मारकर उसकी सोने की चेन लूट लेता है। वारदात के बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो जाते हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि घटना इतनी तेजी से हुई कि महिला का पति अपनी स्कूटी तक ठीक से खड़ी नहीं कर पाए थे। कुछ ही सेकंड में लुटेरे वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। चोरी हुई चेन की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तथा सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू की गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी में बदमाशों की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
