स्मैक तस्कर गिरफ्तार: बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नैनीताल/हल्द्वानी, 18अप्रैल 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बनभूलपुरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को स्मैक की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान आसिफ उर्फ भोदू पुत्र एजाज, निवासी वार्ड नंबर 24, गफूर बस्ती, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल (उम्र 42 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने 17 अप्रैल को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 03 पर ओवरब्रिज के पास चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 11.75 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में मुकदमा FIR संख्या 74/25, धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है काफी गंभीर:
-
FIR संख्या 74/25 – धारा 8/21 NDPS एक्ट, थाना बनभूलपुरा
-
FIR संख्या 196/21 – धारा 8/21 NDPS एक्ट, थाना बनभूलपुरा
-
FIR संख्या 195/24 – धारा 8/21 NDPS एक्ट, थाना बनभूलपुरा
-
FIR संख्या 194/19 – धारा 8/21 NDPS एक्ट, थाना बनभूलपुरा
