वनभूलपुरा में नशे के इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मामला दर्ज
हल्द्वानी, 18 जून 2025।जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में वनभूलपुरा थाना पुलिस ने अवैध नशे के इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई।
उप निरीक्षक जगवीर सिंह व उनकी टीम ने 17 जून को वनभूलपुरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद महमूद निवासी इंद्रानगर, बनभूलपुरा को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से 07 इंजेक्शन Buprenorphine Hydrocloride (2ml) और 10 इंजेक्शन Pheniramine Maleate (Avil) (10ml) बरामद किए गए।
इस संबंध में थाना हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 162/2025 धारा 8/22/29 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि आसपास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की मादक पदार्थों की बिक्री अथवा तस्करी की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। समाज को नशे से मुक्त रखने में सभी की भागीदारी जरूरी है।
