Spread the love

हल्द्वानी शहर के टी०पी० नगर और मुखानी में घटित चोरियों का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों के जेवरात और दो मोटरसाइकिल बरामद

दिनांक 18.03.2025 को श्री चन्दन सिह गुसाई, निवासी बालाजी विहार जीतपुर नेगी रामपुर रोड हल्द्वानी द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर का ताला तोड़कर 3.5 तोला सोने और 2.75 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। इस घटना के आधार पर थाना हल्द्वानी में एफआईआर न० 88/2025 धारा 305(ए) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई।

उक्त चोरी की घटना के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी ने किया। प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बाद दिनांक 19.03.2025 को जीतपुर नेगी जंगल में मुक्त विश्वविद्यालय जाने वाले बजरी रोड हल्द्वानी से शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद हुए।

पूछताछ से खुलासा: अभियुक्त से पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने थाना मुखानी क्षेत्र से 02 स्कूटी चोरी की थीं, जिन्हें उसने स्टील फैक्ट्री कमलुवागांजा रोड के खंडहर में छिपा दिया था। इस संबंध में थाना मुखानी से संपर्क किया गया, जहां से थानाध्यक्ष श्री विजय मेहता ने जानकारी दी कि थाना मुखानी क्षेत्र में दो स्कूटी चोरी की गई थीं, जिनके संबंध में एफआईआर न० 74/2025 और 75/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं।

थाना मुखानी से उ०नि० अवनीश मौर्य, उ०नि० विरेन्द्र चन्द और कानि० रविन्द्र खाती ने अभियुक्त से पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि उसने 19.01.2025 और 11.03.2025 को चोरी की गई दोनों स्कूटी को स्टील फैक्ट्री कमलुवागांजा रोड के खंडहर में छिपाया था। अभियुक्त की निशानदेही पर थाना मुखानी क्षेत्र से दोनों चोरी की स्कूटियां बरामद की गईं। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

बरामदगी:

  1. एक जोड़ी टॉप्स और एक अंगूठी (पीली धातु) – एफआईआर न० 88/2025 धारा 305(ए)/317(2)/331(4) बीएनएस, कोतवाली हल्द्वानी।
  2. एक एक्टिवा होण्डा स्कूटी (UK04AG-1899) – एफआईआर न० 74/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, थाना मुखानी।
  3. एक नीली रंग की होण्डा एक्टिवा स्कूटी (चेचिस न० ME4JF913BMW275993) – एफआईआर न० 75/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, थाना मुखानी।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

  1. एफआईआर न० 211/2021 धारा 380/411 भादवि – थाना मुखानी।
  2. एफआईआर न० 173/2022 धारा 380/411 भादवि – थाना मुखानी।
  3. एफआईआर न० 177/2022 धारा 380/457/411 भादवि – थाना मुखानी।
  4. एफआईआर न० 178/2022 धारा 380/457/411 भादवि – थाना मुखानी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम: मनीष कुमार पुत्र रंजीत राम, निवासी प्रगतीशील कालोनी, भगवानपुर तल्ला मुखानी, जनपद नैनीताल, उम्र 21 वर्ष।


Spread the love