11 वर्षीय बालक अमित मौर्या की निर्मम हत्या का चौथा दिन, अब भी लापता हैं सिर और हाथ
हल्द्वानी के पश्चिम खेड़ा गांव में 11 वर्षीय बालक अमित मौर्या की दिल दहला देने वाली हत्या के मामले में चार दिन बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। बालक का धड़ मंगलवार को एक खेत में प्लास्टिक के कट्टे में दबा हुआ मिला था, लेकिन अब तक उसका सिर और एक हाथ बरामद नहीं हो पाए हैं। इस भयावह घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल, प्रह्लाद नारायण मीणा स्वयं मौके पर पहुंच चुके हैं और जांच की निगरानी कर रहे हैं। डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक विशेषज्ञों और पुलिस की कई टीमें लगातार इलाके की खाक छान रही हैं। संदिग्धों के घरों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, लेकिन बार-बार बयान बदलने के कारण अभी तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जा सका है।
मृतक के पिता, खूब करण मौर्या ने आरोप लगाया है कि जिस दिन यह घटना हुई, उसी दिन आरोपियों के घर में पूजा-पाठ चल रहा था। उन्होंने आशंका जताई है कि तंत्र-मंत्र के तहत उनके बेटे की नरबलि दी गई हो सकती है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा है कि लापता अंगों की तलाश जारी है और पुलिस की टीमें लगातार सुराग जुटाने में लगी हुई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा भी उन्होंने जताया है।
गौरतलब है कि मृतक बालक अमित मौर्या मूल रूप से बरेली का निवासी था। उसका परिवार गौलापार क्षेत्र में बटाई पर खेती कर जीवन यापन कर रहा था। अमित सोमवार से लापता था और अगले दिन उसका शव खेत में बरामद हुआ।
