Spread the love

हल्द्वानी: बिड़ला स्कूल के पास हुए सनसनीखेज गोलीकांड के तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कुल गिरफ्तारी की संख्या हुई 10

हल्द्वानी, 5 जुलाई 2025 — हल्द्वानी क्षेत्र के प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड स्थित बिड़ला स्कूल के पास 23 जून 2025 को हुए सनसनीखेज गोलीकांड मामले में हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घटना में शामिल बचे हुए तीनों वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में मुख्य अभियुक्त रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला समेत कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने इस गंभीर घटना के संबंध में एफआईआर संख्या 201/25 धारा 109/191(3)/115(2)/352/351(2)(3)/324(4)/324(5)/3(5) बीएनएस के तहत थाना हल्द्वानी में मामला दर्ज किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र को टीम गठित कर शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दी और सर्विलांस सेल की मदद से आरोपियों की पहचान व लोकेशन ट्रैक कर गिरफ्तारी की।

इससे पूर्व, 27 जून 2025 को मुख्य आरोपी रोहित मंडोला समेत सात आरोपियों को बेलबाबा मंदिर के आगे वन विभाग चेकपोस्ट के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल भी बरामद की गई थी। सभी को न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया था।

आज गिरफ्तार किए गए तीन अभियुक्तों की सूची:

ओम विपुल जोशी (उम्र 23 वर्ष) पुत्र: विपिन चंद्र जोशी निवासी: छड़ायल नायक, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल

पियूष रावत (उम्र 21 वर्ष) पुत्र: कुंवर सिंह रावत निवासी: रेशमबाग, इंद्रा कॉलोनी, कुसुमखेड़ा, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल

बलवंत बोरा (उम्र 20 वर्ष) पुत्र: स्व. दीपक सिंह बोरा निवासी: करायल जौलासाल, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज मा. न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए गए


Spread the love