Spread the love

पंचायती चुनावों को लेकर पुलिस सख्त: काण्डा में शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वाले तीन युवक गिरफ्तार

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 2 जुलाई 2025। आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से बागेश्वर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके (IPS) के निर्देशानुसार जिले भर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना काण्डा पुलिस ने 1 जुलाई 2025 को सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में आपसी लड़ाई-झगड़ा और हुड़दंग कर रहे तीन अराजक तत्वों को मौके से गिरफ्तार किया। इन युवकों की हरकत से क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग हो रही थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सचिन कोहली (25 वर्ष) पुत्र विष्णु कोहली, निवासी हुडेती, लोकेश चनद (25 वर्ष) पुत्र विक्रम चनद, निवासी जलतुरी, तथा गौरव चनद (26 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र चनद, निवासी जीआईसी – तीनों थाना व जिला पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को धारा 170 बीएनएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया और 2 जुलाई 2025 को उन्हें माननीय परगना मजिस्ट्रेट काण्डा की अदालत में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा तीनों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चुनावी माहौल में कानून व्यवस्था बिगाड़ने या सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।


Spread the love