दो लोगों को हिरासत में लिया गया
ग्रामीणों में भारी आक्रोश
उत्तरकाशी के संगम चट्टी इलाके में दरसों गांव के एक रिसॉर्ट में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है हालांकि पहले यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा था। लेकिन युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है पुलिस भी मौत को संदिग्ध मान रही है।युवती की मौत के बाद से ही इलाके में तनाव सा माहौल बना हुआ है। घटनास्थल पर लोगों का हुजूम लगा हुआ है। अभी तक दो लोगो को हिरासत में लिया गया है। ग्रामीणों द्वारा यौन उत्पीड़न के कारण महिला कर्मचारी की निर्मम हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है मृतका एक साल से इस रिसोर्ट में कार्यरत थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में एक युवती के आत्महत्या करने की सूचना क्षेत्र में फैल रही थी लेकिन घटनास्थल पर देखने पर मौके में तस्वीर देखकर परिस्थितिया संदिग्ध प्रतीत हो रही थी । वहीं पुलिस भी मौत को आत्महत्या न मानकर संदिग्ध बता रही है ऐसी स्थिति में पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने रिसोर्ट में कार्यरत दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है युक्ति के परिणाम परिजनों द्वारा दोनों कर्मचारियों पर युक्ति की हत्या किए जाने की आशंका जताई है दोनों कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट भी की गई। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। परिजन और ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने शव को उठाने नहीं दिया। सीओ अनुज कुमार के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीण और परिजनों को समझने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
