टेस्ट राइड के बहाने ठगी का नाटक! रामनगर में फॉर्च्यूनर चुराने वाला युवक पुलिस के राडार पर
रामनगर। ऑनलाइन ठगी के नए अंदाज से पुलिस भी हैरान है! ओएलएक्स पर गाड़ी खरीदने के बहाने फॉर्च्यूनर लेकर भागने वाला शातिर युवक अब पुलिस के राडार पर आ गया है। एक महीने से फरार चल रहा यह ठग अब ज्यादा दिनों तक आज़ाद नहीं रह पाएगा — पुलिस उसकी पहचान तक पहुंच चुकी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।
जानकारी के मुताबिक, शिवलालपुर निवासी हरजिंदर सिंह, जो कार शोरूम चलाते हैं, ने अपनी फॉर्च्यूनर कार बेचने के लिए 30 सितंबर को ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। अगले ही दिन यानी 1 अक्टूबर को एक युवक ने कॉल कर खुद को खरीदार बताया और गाड़ी देखने के बहाने सीधे हरजिंदर के घर पहुंच गया।
शातिर युवक ने बड़ी मासूमियत से कहा कि वह कार “टेस्ट ड्राइव” करना चाहता है। हरजिंदर ने भरोसा जताते हुए अपने छोटे बेटे सुच्चा सिंह को उसके साथ भेज दिया। दोनों काशीपुर रोड पर पहुंचे तो युवक ने रास्ते में चालाकी दिखाई — उसने सुच्चा को बहाने से कहा, “भाई ज़रा पानी की बोतल ले आओ।”
लेकिन जैसे ही सुच्चा पानी लेकर लौटा, युवक ने उसे धक्का दिया और फॉर्च्यूनर कार लेकर फर्राटा भर दिया!
भौंचक्के रह गए सुच्चा ने शोरूम फोन कर जानकारी दी, वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई।
कुछ ही देर में खबर आई कि काशीपुर रोड पर धनौरी बाइपास के पास वही फॉर्च्यूनर एक दूसरी कार से टकराकर पेड़ से जा भिड़ी। हादसे के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त मिली।
कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने अब आरोपी की पहचान कर ली है। अमानत में खयानत (धोखाधड़ी) की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी के ठिकाने की तलाश में जुटी हुई है और जल्द उसे पकड़ने का दावा कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अन्य राज्यों में भी इसी तरह की घटनाओं में लिप्त रहा है, और यह किसी गिरोह से जुड़ा हो सकता है।
रामनगर पुलिस की टीम अब उसके नेटवर्क को खंगाल रही है।
