Spread the love

स्नातक स्तरीय परीक्षा–2025 को नकलविहीन सम्पन्न कराने को बागेश्वर पुलिस सतर्क

संवाददाता – सीमा खेतवाल

बागेश्वर। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा रविवार, 21 सितम्बर को आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा–2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बागेश्वर पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस उपाधीक्षक अजय साह ने शनिवार को कोतवाली परिसर में अधिकारियों और ड्यूटी में लगाए गए सभी पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनपद बागेश्वर में परीक्षा के लिए कुल 09 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। अधिकारियों को समय पर अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुँचने के सख्त निर्देश दिए गए।

थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के होटलों, लॉज और गेस्ट हाउसों की सघन चेकिंग करने व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के आदेश दिए गए।परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए प्रभारी निरीक्षक लगातार भ्रमणशील रहेंगे। सभी अभ्यर्थियों की गहन चेकिंग की जाएगी और ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य गैजेट पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। सोशल मीडिया सेल और अभिसूचना इकाई को सतर्क किया गया है। परीक्षा से जुड़ी झूठी खबरें या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई होगी। परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में धारा 163 BNSS लागू रहेगी।

पुलिस उपाधीक्षक अजय साह ने कहा कि बागेश्वर पुलिस परीक्षा को पूर्णतः नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे परीक्षा के दौरान नियमों का पालन करें और किसी भी अफवाह या प्रलोभन में न आएं।

ब्रीफिंग में पुलिस उपाधीक्षक कपकोट मनीष शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैलाश सिंह नेगी सहित ड्यूटी में लगाए गए अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


Spread the love