Spread the love

भिक्षा नहीं, शिक्षा दें: ऑपरेशन मुक्ति अभियान की शुरुआत

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर: अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड के निर्देश पर “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान के तहत 5 मार्च 2025 को डिग्री कॉलेज बागेश्वर में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज में बच्चों और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को रोकना और बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है।

इस अभियान के तहत ए0एच0टी0यू0 टीम की प्रभारी उ0नि0 मीना रावत ने वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्पलाइन बागेश्वर के साथ मिलकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ऑपरेशन मुक्ति के बारे में जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि यदि वे किसी बच्चे को भिक्षा मांगते हुए देखें, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि पुलिस बच्चों के परिजनों से संपर्क कर उनकी काउंसलिंग करके उन्हें शिक्षा से जोड़ सके।

साथ ही, समाज में बच्चों और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों जैसे- मानव तस्करी, उत्पीड़न, जबरन मजदूरी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, वैश्यावृत्ति, साइबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में भी जानकारी दी गई। सभी को जागरूक करते हुए यह बताया गया कि इस प्रकार के अपराधों से बचने का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता है। साथ ही लोगों को यह भी बताया गया कि वे शादी, नौकरी या अन्य किसी भी प्रकार के लालच में आकर किसी के झांसे में न आएं और इन मामलों की पूरी जांच पड़ताल करें।

इस मौके पर एच0टी0यू0 टीम और चाइल्ड हेल्पलाइन ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, 1098, 1090 और 1930 के बारे में भी जानकारी दी, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त की जा सके।


Spread the love