चेष्टा संस्था द्वारा किशोरियों को स्वास्थ, शिक्षा और रोजगार के बारे में किया जागरुक
रामगढ़- शनिवार को चेष्टा संस्था द्वारा मेरे सपने मेरे उड़ान कार्यक्रम के तहत एक दिवसी संवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें आरकेएस के स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती विमला ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रामगढ़ एनम सेंटर नथुवखान शिवानी भट्ट और सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरकेएस के (राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम) ब्लॉक समन्वयक रामगढ़ श्रीमती विमला रही कार्यक्रम की शुरुआत चेष्टा संस्था प्रोग्राम समन्वयक मुकुल कुमार द्वारा की गई।
उनके द्वारा बताया गया कि संस्था पिछले एक साल से किशोरियों एवं युवतियों के साथ उनके स्वास्थ्य संबंधी अधिकारों के लिए काम कर रही है और उससे किशोरियों एवं युवतियों में काफी बदलाव आया है वह अपनी बात सबके सामने खुलकर कह पा रही है वह अपने स्वास्थ्य के बारे में भी खुलकर बात कर रही है के द्वारा बताया गया कि संस्था पिछले 1 साल से रामगढ़ ब्लॉक के 10 गांव में काम कर रही है जिसमें करीब 460 से ज्यादा किशोरियों एवं युवतियां शामिल हैं मुकुल द्वारा बताया गया कि समय-समय में हम इस ग्रुप को सरकारी विभागों से तालमेल के तौर पर एक दिवसीय विजिट कराते हैं उसमें सीएससी सेंटर रामगढ़, पुलिस चौकी रामगढ़, बैंक आदि विभागों में भ्रमण करते हैं, विभागो में विजित कराने से हमारा आज का युवा अपने विभागों के कार्य प्राणी को और गहराई से जाने और हमारे सरकारी महके के लोग अपने आने वाले कार्य क्षेत्र के लोगों को अपनी योजनाओं के बारे में बता सके।
जिससे की सरकार द्वारा जो योजना जिस व्यक्ति के लिए बनाई गई है उसको उसका लाभ आसानी से मिल सके। सर्वप्रथम सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू) द्वारा बताया गया कि आजकल का युवा रोजगार ना होने से चंद पैसों के लिए गांव से दूर शहरों में भटक रहा है। जबकि हमारे पहाड़ पर स्वरोजगार करने के लिए कोई कमी नहीं है बस उसके लिए युवाओं में लगन और मेहनत होनी चाहिए।
उनके द्वारा बताया गया की पहाड़ से युवा शहरो में जाकर 5 से 6 हजार रुपए की नौकरी करने को मजबूर है। जिससे कहीं ना कही हमारे पहाड़ से गए युवाओं का शहरो में रोजगार के नाम पर शारीरिक और मानसिक शोषण हो रहा है, उनके द्वारा संदेश दिया गया कि युवकों ने अपने पहाड़ में रहकर ही कुछ ना कुछ अपने लिए रोजगार करना चाहिए और उनके द्वारा संस्था के कार्य को भी सराहा गया। और उनके द्वारा यह भी ऐसा संदेश दिया गया कि समाज में कभी भी उनकी कोई भी जरूरत पड़े तो वह मदद के लिए हमेशा आगे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ ब्लॉक समन्वयक आरकेएस के विमला नाथद्वारा सरकार से चलने वाली तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया उनके द्वारा बताया गया है कि हमें किसी के भी बहकावे में ना आए और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे और किसी भी परेशानी महसूस होने पर नजदीकी डॉक्टर या अपने विभाग से खुलकर बात करें उनके द्वारा बताया गया कि अगर आप किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं परेशानी पर हैं तो टोल फ्री नंबर द्वारा और अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर साथिया केंद्र में जाकर आप बात कर सकते हैं उनके द्वारा बताया गया है कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजक रहना चाहिए।
उसमें किसी प्रकार की भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अगर हम अभी अपने स्वास्थ्य के बारे में सजक नहीं रहेंगे आगे चलकर हमें बड़ी परेशानियों एवं बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है , उनके द्वारा यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का हम किस तरह से लाभ ले सकते हैं कार्यक्रम में आई हुई नम सेंटर से शिवानी भट्ट द्वारा बताया गया कि केंद्र में भी आप लोग आगे अपने स्वास्थ्य के बारे में बात कर सकते हैं और जरूरी दवाइयां ले सकते हैं जो कि हमारे पास हमेशा उपलब्ध रहती हैं।
कार्यक्रम का संचालन मुकुल कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम में पूनम नीमा कोमल द्वारा अपने पिछले 1 साल के अनुभव और बदलाव को सबके साथ साझा किया। उनके द्वारा बताया गया कि पहले हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सजक नहीं थे और ना ही हम किसी से इस तरह की बात करते हैं फिर चाहे वह हमारा घर ही क्यों ना हो लेकिन इस तरह की बैठकों से और स्वास्थ्य विभाग के लोगों से मिलकर हमने बहुत कुछ जाना और सीखा है और हम खुद से बदलाव कर रहे हैं अपने घर से शुरुआत कर रहे हैं कार्यक्रम में कंचन बिष्ट, विकास, नीरज, नीमा आर्य,ममता बिष्ट, ममता आर्य, निशा आर्य, गरिमा आदि लोग शामिल रहे।
