Spread the love

प्रदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में 2100 सहायक अध्यापक पदों पर होगी शीघ्र भर्ती: शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून। प्रदेशभर के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी जल्द पूरी होने जा रही है। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के 2100 रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को मंत्री रावत ने अपने शासकीय आवास पर विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्राथमिक शिक्षा को सशक्त और गुणवत्तापूर्ण बनाना है। इसी उद्देश्य से पिछले दो वर्षों में 2906 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। अब शेष रिक्त पदों पर भी भर्ती शीघ्र की जाएगी, ताकि प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक उपलब्ध हो सकें।

मंत्री ने बताया कि बीते वर्षों में एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को शामिल करने को लेकर न्यायालय में मामला लंबित था, जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राज्य कैबिनेट ने बेसिक शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन कर वर्ष 2017 से 2019 तक के एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्णय लिया है। साथ ही सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा) के पदों को भी नियमावली में सम्मिलित किया गया है। इससे नई भर्ती प्रक्रिया में इन अभ्यर्थियों को भी अवसर मिलेगा।

बैठक में शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के लिए शीघ्र आगणन तैयार किया जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े।

उन्होंने स्पष्ट किया कि चूंकि प्राथमिक शिक्षक जिला संवर्ग के अंतर्गत आते हैं, इसलिए उनकी भर्ती प्रक्रिया भी जिला स्तर पर ही संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए सभी जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शीघ्र भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

बैठक में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा दीप्ति सिंह, निदेशक एससीईआरटी बंदना गर्ब्याल, निदेशक प्राथमिक शिक्षा अजय नौडियाल, तथा निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love