उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के टॉपर बच्चे है सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज चौरासी की शान * सीमा खेतवाल।
शिशु मंदिर चौरासी- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज चौरासी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत परिणाम दिया है। विद्यालय की हाईस्कूल की छात्रा गीतिका पंत ने 97 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर जनपद में प्रथम तथा प्रदेश में दसवां स्थान बनाया है। विद्यालय के इंटर छात्र हिमांशु कांडपाल ने भी 89 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया है।
प्रधानाचार्य रमेश असवाल ने विद्यालय की सफलता पर खुशी जताते हुए शिक्षकों, अभिभावकों का आभार जताया है। साथ ही बच्चों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के स्कूल किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों की भी शिक्षा देते हैं।